सक्ती
साइबर दोस्तः साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया अकांउट संचालित

सक्ती । साइबर अपराध के प्रति लागों को जागरूक करने के उद्देष्य से शासन द्वारा केन्द्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1030 जारी किया गया है साथ ही सोषल मीडिया पर भी आम जन की मदद हेतु सोषल अकांउट संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें टिवटर पर cyberdost, फेसबुक पर cyberdosti4c, इंस्टाग्राम पर cyberdosti4c एवं टेलीग्राम पर cyberdosti4c चैनल शुरू किया गया है।