नए जिला शिक्षा अधिकारी से मिले छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन

चांपा – छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर प्रसाद देवांगन ने अपने पदाधिकारी शिक्षकों के साथ सक्ती जिला के नया जिला शिक्षा अधिकारी कुमुदिनी बाग द्विवेदी जी से उनके निवासी स्थान तहसील रोड चांपा में मुलाकात कर उनको गुलदस्ता, पुष्पमाला एवं श्रीफल और चांपा के कोसा से सुप्रसिद्ध निर्मित साल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री भुनेश्वर प्रसाद देवांगन ने बताया कि वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती कुमुदिनी बाग द्विवेदी इसके पहले जांजगीर चांपा जिला के जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कुशलता पूर्वक कार्य निर्वहन कर चुके हैं। इसके अलावा जांजगीर चांपा जिला में जिला समन्वयक के पद पर भी रह चुके हैं। द्विवेदी जी का कार्य कुशलता किसी से छिपी नहीं है। वह बड़े ही मिलनसार, सरल, सहज और मृदु भाषी के साथ-साथ व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी है। सौजन्य भेंट मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर प्रसाद देवांगन ने शैक्षणिक गतिविधि, छात्र-छात्राओं के शिक्षा स्तर में सुधार हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इसके साथ ही शिक्षकों की विभिन्न समस्या समयमान वेतनमान, पदोन्नति , क्रमन्नति आदि विषय पर काफी लंबे समय तक विस्तृत चर्चा हुई। इन सभी बातों को प्राथमिकता के साथ ही नया जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती कुमुदिनी बाग द्विवेदी जी ने सभी समस्याओं का निदान हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाई । सौजन्य भेंट मुलाकात में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर प्रसाद देवांगन उनके साथ में धन्य कुमार पांडे जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, राजेंद्र जायसवाल जिला उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ,विजय कुमार थवाईत जिला सचिव, लक्ष्मी तिवारी जय तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, एसपी सिदार, प्रदीप श्रीवास, रविंद्र द्विवेदी के अलावा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।