सोठीं टेमर फाटक के ऊपर बनने वाले ओवर ब्रिज को Y आकार में बनाए जाने की उठी मांग

सक्ती – जिले के ग्राम पंचायत सोठीं और ग्राम पंचायत टेमर के बीच रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर नये बनने वाले ओवर ब्रिज को Y आकार में बनाए जाने की मांग ग्रामीणों तथा कांग्रेस के नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से किया है l
आपको बता दें ग्राम पंचायत सोठी से ग्राम पंचायत टेमर जाने के लिए बीच में रेलवे फाटक पड़ता है जिससे समय-समय पर ट्रेनों का आवागमन होने से घंटों फाटक बंद रहता है जिससे आवश्यक कार्य के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है इस हेतु रेलवे फाटक के ऊपर ओवरब्रिज बनाने की मांग विगत कई वर्षों से जारी थी .. इसी को देखते हुए विभाग द्वारा अब रेलवे फाटक के ऊपर नया ओवरब्रिज बनाया जाना है बहुत जल्द कार्य प्रारंभ होने की भी संभावना है इस हेतु पूर्व में अधिकारियों के द्वारा सर्वे निरीक्षण किया जा चुका था जिसमें Y आकार में बनाने हेतु निर्णय लिया गया था। किंतु अब एक नए सर्वे के तहत बनने वाले ओवरब्रिज को Y आकार से छोड़कर सीधे-सीधे ओवरब्रिज बनाए जाने हेतु सर्वे निरीक्षण इन दिनों अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है जिससे आसपास के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है । इन्होंने क्षेत्र के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष से डॉ चरणदास महंत को निवेदन करते हुए पत्र प्रेषित किया है पत्र में उल्लेख है कि विधान सभा क्षेत्र सक्ती मे ग्राम सोठी – टेमर फाटक ओवर ब्रिज जो कि स्वीकृत हुआ है ये पहले Y आकर मे बनाने के लिये प्रस्तावित हुआ था एवं पेपर प्रकाशन भी हुआ था अभी इन दिनों अधिकारी, ठेकेदार, के मिली भगत कर अधिकारी लोगो के द्वारा नाफ जोख करके इस ओवरब्रिज को Y आकर से छोडकर सीधा सीधा बनाया जाने के लिए नाप जोख किया जा रहा है । जिससे लोगों का कहना है कि इससे ट्रैफिक, कचहरी एवं थाने के सामने होकर जायेगा जो कि सुबह 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक नो एन्ट्री रहता है। इसलिये मान्यवर इस ओवर ब्रिज को Y आकर में बनाया जाये ताकि भारी भारी वाहन बोईरडीह, नंदेली होते हुये NH – 49 मे मिलेगा। जिससे शहर के अंदर भारी वाहन का प्रवेश नही हो सकेगा। जिससे आवागमन में कोई अवरोध व बाधा उत्पन्न नही होगा। अतः इस ओवर ब्रिज को Y आकर में बनाये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने हेतु कहा गया है ।