सक्ती

सराईपाली ( चेचंग ) के ग्रामीण पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा के नेतृत्व में सक्ती कलेक्टर से मिले व अपनी समस्याओं को बताया

सराईपाली ( चेचंग ) के ग्रामीण पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा के नेतृत्व में सक्ती कलेक्टर से मिले व अपनी समस्याओं को बताया kshititech

एसडीएम डभरा ने आवेदकगण के बैंक खातों से बचत राशि वसूली कर लिया गया। उसके बावजूद उतनी ही रकम वसूली करने हेतु नोटिस जारी किया

सक्ती। टुण्ड्री मार्ग के उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य में ग्राम सराईपाली ( चेचंग ) में अर्जित भूमियों का मुआवजा राशि प्रदान नहीं किया गया है वहीं जिन्हें मुआवजा मिला उनके बैंक खातों को होल्ड कर दिया गया है, जिसके संबंध में ग्रामीण पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा के नेतृत्व में सक्ती कलेक्टर से मिले व अपनी समस्याओं को बताया।

ज्ञात हो कि ग्राम सराईपाली ( चेचंग ) में सराईपाली टुण्ड्री मार्ग की उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य एडीबी द्वारा किया जा रहा है , जिसमें किसानों की भूमियों का विधिवत अधिग्रहण पश्चात रजिस्ट्री पंजीयन भी तहसीलदार डभरा के नाम पर कराया गया है, जिसका मुआवजा राशि ग्राम सराईपाली ( चें ) के लक्ष्मीनारायण पिता किरीतराम , नरेश पिता अमर सिंह , तुलमती पति पारसमणी , रामप्यारी पति रामेश्वर , सरोजनी पति ललित , मोहनलाल पिता दल्लू साधराम पिता रतन सिंह , करिया उर्फ जयलाल पिता नारायण एवं ग्राम ओड़केरा के दुलेश्वर पिता मेहरराम को मुआवजा राशि चेक के माध्यम से प्रदान किया गया है । उक्त मुआवजा राशि को आवेदकगण अपने – अपने बैंक खाते में जमा कर दिये थे। वहीं चेक जमा होने के उपरांत ग्रामीण किसान उक्त राशि मे से अपने उपयोग अनुसार कुछ पैसों को खर्च कर लिए। अचानक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व , डभरा ने आवेदकगण से सूचना , अनुमति , सहमति लिये बिना किसानों के खातों में जमा राशि को वापस करा लिया गया है। वहीं चेक की राशि का अधिकांश हिस्सा किसानों ने जरूरत के हिसाब से खर्च कर लिए हैं। अब तहसील कार्यालय डभरा से लगातार नोटिस के माध्यम से दबाव आ रहा है कि खर्च की गई राशि तत्काल जमा करें, वही लगभग 40 किसानों को तो अब तक एक रुपया भी नहीं मिला है। अनुविभागीय अधिकारी ने आवेदकगण को दिनांक 06 जुलाई 2023 को हल्का पटवारी को मौखिक रूप से बुलाने बोला गया, जिसके बाद आवेदकगण पटवारी के बुलाने पर अनुविभागीय अधिकारी डभरा के न्यायालय में उपस्थित हुये जहां अनुविभागीय अधिकारी द्वारा कहा गया कि टुण्ड्री – सक्ती मार्ग की पूर्व में मुआवजा राशि को प्राप्त कर चुके हो जिस पर आवेदकगणों द्वारा पूर्व में कोई भी मुआवजा नहीं मिलने की बात कही। ग्रामीण किसानों के साथ बात करने के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी डभरा ने तहसीलदार डभरा को राजस्व मांग के संबंध में आवेदकगण को नोटिस दिनांक 09 जुलाई 2023 को जारी किया गया है , जिसकी नियत पेशी तारीख 13 जुलाई 2023 थी। उक्त नोटिस पर अधिग्रहण का रकम दिया गया है , उसकी वसूली रकम लिखा गया है तथा एसडीएम डभरा ने आवेदकगण के बैंक खातों से बचत राशि वसूली कर लिया गया। उसके बावजूद उतनी ही रकम वसूली करने हेतु नोटिस जारी किया गया जो अवैधानिक एवं विधि विरुद्ध की बात कहते हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर सक्ती के समक्ष पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा के नेतृत्व में मांग की है कि जल्द ही पूरे प्रकरण का निराकरण करने के पश्चात ही आगे की कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों की बात सुनने के पश्चात कलेक्टर सक्ती श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा 20 दिवस के अंदर ही मामले की जांच की बात कही, वहीं ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया कि जांच होने तक किसी को परेसानी नहीं होगी, और जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुरूप अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर सक्ती की बातों से ग्रामीण किसान भी संतुष्ट दिखे और उक्त प्रकरण के संबंध में जब भी बुलाया जाएगा तो आने की बात कही गई।