सक्ती

हरेली त्यौहार के पावन अवसर पर सी-मार्ट सक्ती में छोटे बड़े सभी प्रकार के उपलब्ध है गेड़ी

हरेली त्यौहार के पावन अवसर पर सी-मार्ट सक्ती में छोटे बड़े सभी प्रकार के उपलब्ध है गेड़ी kshititech

सक्ती, 15 जुलाई 2023। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना निर्देशानुसार एवं सक्ती जनपद सीईओ श्री जगेंद्र साहू के मार्गदर्शन में सी मार्ट नोडल अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र राय और स्मिता सिंह का विशेष प्रयास से सी मार्ट सक्ती रेलवे स्टेशन रोड, स्वामी आत्मानंद स्कूल के सामने सक्ती में गेड़ी उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्व हरेली त्यौहार के पावन अवसर पर गेड़ी चढ़ने का प्रचलन वर्षो से चले आ रहे हैं, जो कि धीरे धीरे कम होते जा रही है। जिसको देखते हुए इस वर्ष सी मार्ट सक्ती में गेड़ी का विक्रय किया जा रहा है। सी मार्ट से गेड़ी खरीदकर अपने बच्चों को हरेली पर्व एवं गेड़ी के बारे में बताइए और अपने कल्चर को आगे बढ़ाइए। छत्तीसगढ़ के लोक पर्व हरेली तिहार श्रवण कृष्ण पक्ष अमावस्या को छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त किसान हर्लोउल्लाष के साथ पर्व मनाता है यह पर्व प्रकृति को अपने हरित परिधान से सृष्टि में उमंग उत्साह का संचार कर उर्जा से परिपूर्ण करता है किसान अपने खेतों के काम आने वाले औजारों के साथ अपने कुल देवता की पूजा करते हैं। हरेली पर्व में गेड़ी चढ़ने का विशेष महत्व है इस परंपरा की को ध्यान में रखते हुए सक्ती जिले में संचालित सी मार्ट में इस वर्ष से गेड़ी का विक्रय किया जा रहा है। यह गेड़ी उत्तम किस्म के बांस से बनाया गया है और इसका रेट भी आम जनमानस के पहुंच रखा गया है। अतः समस्त जिले वासियों से आग्रह है कि सी मार्ट से गेड़ी खरीदें और हरेली त्यौहार का आनंद ले।