उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने नगर के धर्म स्थलों में मनाया अपना जन्मोत्सव


गायत्री मंदिर सक्ती में आचार्य राजेंद्र महाराज और गायत्री परिवार के सायुज्य में दीप यज्ञ के साथ तो वहीं श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ व आरती पूजन के साथ मनाया गया अधिवक्ता चितरंजय का जन्मदिवस
सक्ती । नगर में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अपनी ५५वी वर्षगांठ सादगी व अध्यात्मिक स्वरूप में देव देवी दर्शन व पूजन कर मनाया।
नगर के गायत्री शक्ति पीठ में गायत्री परिवार के आचार्यों ने मंत्रोच्चार व दीप यज्ञ के साथ चितरंजय पटेल दंपत्ति को जन्म दिवस की बधाइयां दी। पश्चात अधिवक्ता पटेल धर्मपत्नी सहित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे जहां हनुमान जी की संध्या पूजन व आरती में शामिल होकर उपस्थिति परिजनों व सहयोगी मित्रों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर पूजन किया। पश्चात केक काट कर लोगों से जन्मदिन पर आशीर्वाद और दुआएं प्राप्त किया। अधिवक्ता चितरंजय के जन्मोत्सव के इन पलों में उनके परिजनो, मित्रों के साथ अंचल के पत्रकार संघ, अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ, सिद्ध हनुमान मंदिर समिति, चंदहासिनी पदयात्रा समिती, सरस्वती शिशु मंदिर , जिला मिडिया ग्रुप, प्रगतिशील सतनामी समाज आदि संगठनों के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चितरंजय पटेल को जन्म दिवस की बधाई एवम् शुभ कामनाएं देते हुए उनके सुखी, समृद्ध और उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किया।
आज दिन भर नगर और आसपास के परिजन, मित्र व मीडिया के साथी और सामाजिक नेताओं ने अधिवक्ता पटेल के जन्मोत्सव के ५५वीं वर्षगांठ पर शिरकत उन्हें बधाई दी। इन क्षणों में गायत्री परिवार, ब्रम्हाकुमार भाइयों, भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों के साथ प्रसिद्ध भागवत आचार्य राजेंद्र महाराज, आचार्य भगतराम साहू, सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने सामूहिक रूप से स्वस्ति वाचन व मंत्रोच्चार के साथ पटेल दंपत्ति को शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद प्रदान किया तो वहीं उपस्थित गणमान्य राम अवतार अग्रवाल, मांगेराम अग्रवाल, युवा नेता द्वय अंकित अग्रवाल व अमन डालमिया, श्याम राठौर, कोंडके मौर्य, भरत पटेल, पत्रकार संघ के तपेश शर्मा, योम लहरे, मुबारक, महेंद्र खांडे, प्रगति शील सतनामी समाज के डा विजय लहरे, हुनरबाज अमित तंबोली, महेंद्र गबेल, जिला ऑटो संघ अध्यक्ष देवांगन, आदि के साथ मीडिया के साथियों ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। अंत में चितरंजय पटेल ने सभी के स्नेह प्रेम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सदा आशीर्वाद बनाए रखने की सबसे कामना व्यक्त किया।