सक्ती

सक्ती के शा .कन्या शाला  में प्रवेश प्रारंभ

सक्ती – कन्या शाला सक्ती में प्रवेश प्रारंभ हो गया  है ,  शा कन्या उ मा वि की प्राचार्य श्रीमती सरोजनी लकड़ा ने  अवगत कराया कि सत्र 2025 – 26 में कक्षा 6 वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का प्रवेश 16 जून से प्रारंभ हो गया है इच्छुक छात्राएं विद्यालयीन समय में उपस्थिति होकर निर्धारित आवेदन पत्र के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं । उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि यह संस्था पूरे अंचल का सबसे प्रथम कन्या हायर सेकेण्डरी है यहां बच्चों की शैक्षणिक क्रियाकलाप के साथ – साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों को भी प्राथमिकता के साथ कराया जाता है।  यहां का परीक्षा परिणाम हमेशा बहुत अच्छा रहा है सत्र 2024न- 25 में भी हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम  82%  प्रतिशत रहा है और हायर सेकंडरी कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय का परीक्षा फल 91%  प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।