शहर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

सक्ती – अंचल में आज रथयात्रा का पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । शहर में भगवान जगन्नाथ, भईया बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलें।भगवान के रथ को सुसज्जित सुंदर फूल माला एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है । रथयात्रा पर्व के अवसर पर आज दिन भर बच्चों में उत्साह बना रहा बच्चों ने भी अपने-अपने ढंग से रथयात्रा निकाली किसी ने साइकल में भगवान जगन्नाथ को सजा कर भगवान जगन्नाथ का रथ निकाला तो किसी ने सुंदर मंदिर नुमा बनाकर अपने हाथों में मंदिर को लेकर पैदल भगवान को सजाकर रथ निकाला इस दौरान बच्चों ने पूरे जोश खरोश से जय जगन्नाथ जय जगन्नाथ से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दीया l वहीं नगर भ्रमण के द्वार रथ यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ रथ यात्रा में शामिल भक्तों को ठंडा पेय आइसक्रीम वितरण कर श्रद्धालुओं का सम्मान किया गया।
रथ यात्रा के दौरान रास्ते में श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना की है। रथयात्रा के दिन भगवान अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलते है और भगवान 7 दिनों के लिए अपनी मौसी के घर रहेंगे। रथयात्रा के दिन भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा को पूजा-अर्चना करने के बाद सुसज्जित रथ में बिठाकर नगर भ्रमण कराया गया । आज रथयात्रा के पर्व के अवसर पर रथ खींचने के लिए बड़ी संख्या में शहर के भक्तो की भीड़ उमड़ी। नगर में होने वाली रथयात्रा को देखने दूर-दूर से भक्त पहुंचे हैं और रथ खींचकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।
श्री राधा कृष्ण मंदिर से निकली भगवान की रथ यात्रा
भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा 20 जून मंगलवार को शाम चार बजे के आसपास श्रीराधा कृष्ण मंदिर सकती से निकली जो बुधवारी बाजार होते हुए गुरुद्वारा, श्रीराम मंदिर, हटरी चौक, नवधा चौक, अग्रसेन चौक होते हुये माँ बेरिवाली मंदिर पहुंची । नगर व अंचल से श्रद्धालु भक्त जनों ने भारी संख्या में भक्त जगन्नाथ प्रभु के दर्शन किए एवं प्रसाद लगाया तथा श्रीजगन्नाथ महाप्रभु के रथ को खींच कर सौभाग्यशाली बने। इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर के विनोद अग्रवाल ,शंकरलाल अग्रवाल सहित राधा कृष्ण मंदिर समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
मां दुर्गा मंदिर एवं चंद्रपुर पदयात्रा समिति के संयुक्त तत्वाधान में निकली रथयात्रा
20 जून की शाम 5 बजे मां दुर्गा मंदिर शक्ति एवं श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ निकाली गई साथ में करमा नृत्य बैंड बाजा के साथ भगवान के भजन की धुन पर रथ यात्रा निकाली गई , जो नगर के प्रमुख मार्ग संतोषी मंदिर बुधवारी बाजार होते हुए नगर का भ्रमण करी इस अवसर पर मां दुर्गा मंदिर के पुजारी तथा चंद्रपुर पदयात्रा समिति के अध्यक्ष हेमंत देवांगन सहित उनके मित्र मंडल अधिक संख्या में उपस्थित रहे। आज रथयात्रा का पर्व सभी श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया ।