सक्ती में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से निकली जगन्नाथ प्रभु की रथ यात्रा







सक्ती – शहर में श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति द्वारा तथा दुर्गा मंदिर द्वारा 1 जुलाई – शुक्रवार को रथ यात्रा धूमधाम एवं हर्षोल्लास से निकाली गई, श्री राधा कृष्ण मंदिर से दोपहर में यह रथयात्रा का उत्सव प्रारंभ हुआ जो कि सोसायटी चौक, कोरबा बस स्टैंड, बुधवारी बाजार, गुरुद्वारा मार्ग, श्री राम मंदिर मार्ग, हटरी चौक, नवधा चौक, अग्रसेन चौक, बाराद्वार रोड होते हुए मां भीमेश्वरी देवी बेरी वाली मंदिर पहुंची, इसी प्रकार दुर्गा मंदिर से भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई यात्रा मार्ग में जय जगन्नाथ – जय जगन्नाथ – जय जगन्नाथ से पूरा वातावरण गूंज उठा, मार्ग में जगह-जगह पर नगर वासियों के द्वारा रथ यात्रा का स्वागत किया गया, रथ यात्रा उत्सव में ढोल – बाजे गाजे एवं करमा नृत्य के साथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी, सुभद्रा जी एवं बलदेव जी रथ में सवार होकर नगर वासियों को दर्शन देने निकले इस शुभ अवसर पर नगर वासियों ने भी अपने परिवार सहित एवं इष्ट मित्रों के साथ जगह-जगह भगवान के दर्शन कर उन्हें भोग प्रसाद लगाया एवं पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना के लिए भगवान जगन्नाथ, भैया बलभद्र एवं माता सुभद्रा से भक्ति भाव से प्रार्थना किया।