प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोरथा मे डॉक्टर्स डे पर किया गया पौधारोपण

सक्ती – 1 जुलाई 2022 को डॉक्टर्स डे मनाया गया इस अवसर पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर प्रभारी डॉक्टर किरण बिंझवार का अस्पताल के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट देकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर एसडीएम सक्ती रैना जमील प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोरथा मे डॉक्टर्स डे के अवसर पर पहुंच कर डॉक्टर्स डे की बधाइयां दी एवं अस्पताल परिसर के हर्बल गार्डन में आंवला पौधा एसडीएम रैना जमील के द्वारा लगाया गया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोरथा के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में डी के पाली जी का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम में डॉक्टर किरण बिंझवार, संतोष कुमार सोनी, किरन राठौर, हर्षिका राठौर, अर्चना तिर्की, रवि शंकर श्रीवास, किशन जायसवाल, बाबू लाल राठौर, अरुण कुमार टंडन, राजू सहिस भीम चौहान, मधुसूदन सारथी, कुंदन सोनी उपस्थित रहे।