सक्ती
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा

सक्ती – पहलगाम में हुई आतंकवादी हमला के विरोध में आज मुस्लिम जमात सक्ती के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए जामा मस्जिद सक्ती से हाथ में मोमबत्ती एवं तख्ती रखकर निकले मुस्लिम समाज के लोगों ने अग्रेशन चौक सक्ती में विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आतंकवादियों का विरोध करते हुए कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा हम सभी यहां भाई चारे के साथ एक दूसरे से मिलकर रहते है और एक दूसरे की मदद करते है लेकिन ऐसे आतंकवादियों का पुरजोर विरोध करते है।विरोध प्रदर्शन में महबूब खान, तनवीर सोनू कुरेशी,पार्षद वार्ड नंबर 17 ताहिर कंवर,असलम खान,पप्पू खान, अज़लाल खान, साबा खान,जलाल खान, आबिद,रिजवान,मौलाना नजीब, अवेश कुरैशी,बिलाल खान,पिंटू,साजिद खान, उपस्थित रहे।