सक्ती

जामा मस्जिद सक्ती की इफ्तार पार्टी में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत , मांगी अमन चैन की दुआ

सक्ती ‌। सक्ती रमजान के पवित्र महीने पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त ने स्थानीय मस्जिद में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में पहुंचकर मुस्लिम भाइयों के साथ रोजा खोलते हुए डॉ महन्त ने पूरे प्रदेश की अमन चैन की दुआ मांगते हुए सभी उपस्थित सभी समाज के व्यक्तियों से कहा हम सब भाईचारे एव आपसी प्रेम को बनाकर रखे ताकि हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश भाई चारा का संदेश देते हुए शांति बना रहे इस अवसर पर मुस्लिम जमात सक्ती द्वारा सामुदायिक भवन की मांग की गई जिसे स्वीकृति प्रदान की।
इस अवसर पर सदर तैयब अली नायब सदर मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित महबूब भाई इमाम तजमूल हुसैन मौलाना नजीर हाफिज सज्जाद साहब असलम इकबाल गनी मोहम्मद गुलाम मनिहार सोनू कुरेशी सोहिल खान बशीर खान आबिद साजिद करीम लाला ख़ान शहर कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल विधायक प्रतिनिधि गुलज़ार सिह युवा नेता सूरज चरण दास महन्त पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिगम्बर चौबे घनश्याम पाण्डे पिन्टू ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधिवक्ता गिरधर जायसवाल विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर देवेन्द्र राठौर जागेश्वर सिंह घनश्याम राठौर उगेंद्र अग्रवाल हरिश अग्रवाल भुरू अग्रवाल सुदेश शर्मा रथराम पटेल अधिवक्ता मनोज जायसवाल तोशिबा लायन रोहित यादव रामेश्वर बरेठ हेमू सोनी राजीव जायसवाल रमेश गबेल बन्टी धनंजल इब्राहीम खान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम जमात एव अनेकों समाज के व्यक्ति तथा कॉग्रेस जनों की उपस्थिति थे डॉ महन्त का मुस्लिम जमात द्वारा स्वागत किया गया।