नगर के कचहरी चौक में विराजित हनुमान लला के जन्मोत्सव पर भजन संध्या व भोग भंडारे का आयोजन

श्री सिद्ध हनुमान जी का होता है प्रतिदिन सुबह शाम श्रृंगार आरती व पूजन – पुजारी ओम वैष्णव
सक्ती । नगर के हृदय स्थल में स्थापित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर का अपना अलग इतिहास है। उन्होंने आगे बताया कि थाना परिसर में खुले चबूतरे में विराजित हनुमान जी की पाषाण प्रतिमा का पूजन व्योवृद्ध पुजारी देवी प्रसाद वैष्णव जी के द्वारा करीब 40 सालों से किया जा रहा है जो अब भव्य मंदिर का का आकार लेकर नगर के साथ आस पास के लोगों के लिए आस्था का केंद्र भी बन चुका है। उल्लेखनीय है कि आज मंदिर के संरचना व सजावट के साथ प्रतिमा के श्रृंगार को आधुनिक व भव्य रूप देने में पुजारी देवी प्रसाद वैष्णव के पुत्र ओम प्रकाश वैष्णव व मनीष वैष्णव के साथ ही श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति के उनके सहयोगी सदस्य कोंडके मौर्य, सोनू देवांगन,वीरेंद्र देवांगन, अरविंद देवांगन, भास्कर पटेल, संतोष देवांगन, महेंद्र गबेल, प्रमोद गिरी गोस्वामी, दिनेश साहू, लाला साहू, किशन जायसवाल, गौरव यादव अनवरत शामिल रहते हैं।वर्तमान में मंदिर समिति के द्वारा स्थापित सेल्फी विथ राम भक्त हनुमान लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आज हनुमान जयंती पर आयोजक समिति की ओर से आयोजित भजन सम्राट देवेश शर्मा के भजन संध्या ने जमोत्सव कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया तथा हनुमान लला प्रकटोत्सव पर विशेष आयोजन के तहत 411लोगों ने एक दिवसीय आस्था ज्योति कलश प्रज्जवलित किया।
साथ ही हनुमान जी के विशेष श्रृंगार आरती में शामिल होने लोगों की अटूट कतार लगी हुई थी। निश्चय ही धर्म के प्रति जनमानस के बढ़ते सैलाब के साथ आस्था का प्रवाह आज श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में साफ दिखाई दे रहा था।