सक्ती

कलेक्टर ने लिया मेडिकल मोबाइल टीम के साथ बैठक

सक्ती ‌। जिला कार्यालय कलेक्टर परिसर जेठा में जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने मेडिकल टीम तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी के साथ बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना अंतर्गत शहर के बस्तियों में मेडिकल मोबाइल टीम की मदद से स्वास्थ शिविर का आयोजन को उत्कृष्ट बनाने के निर्देश दिया। बैठक में कलेक्टर ने शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों का स्वास्थ्य जांच मुफ्त दवा वितरण तथा लेब जांच करने की निर्देश दिया तथा शहरी स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मेडिकल मोबाइल टीम में डेंगू ,टाइफाइड, ब्लड ग्रुपिंग, ट्यूबरक्लोसिस की जांच, फाइलेरिया की जांच, नेत्र की जांच करने के लिए मेडिकल मोबाइल टीम में पर्याप्त मात्रा में दवाओं का तथा लेब मटेरियल के संधारण करने को कहा।