सीएम बघेल की मौजूदगी में होगा सक्ती जिले के प्रत्याशियों का नामांकन दाखिला

डिप्टी सीएम सिंहदेव एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह भी रहेंगे मौजूद, सक्ती से डॉक्टर चरणदास महंत करेंगे नामांकन दाखिल

सक्ती – 23 अक्टूबर को सक्ती जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र सक्ती ,चंद्रपुर एवं जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे, नामांकन भरने वालों में सक्ती विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर चरणदास महंत, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से रामकुमार यादव एवं जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से बालेश्वर साहू करेंगे, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव एवं जांजगीर चांपा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे तथा उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी सक्ती के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू ने बताया कि नामांकन दाखिला के पश्चात रैली की शक्ल में कांग्रेस के कार्यकर्ता जेठा कलेक्ट्रेट से डोंगिया पहुंचेंगे जहां विशाल आम सभा का आयोजन किया गया है, एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित आगंतुक अतिथिगण कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे जिला कांग्रेस कमेटी सक्ती ने 23 अक्टूबर को होने वाले नामांकन दाखिले को लेकर जिले भर के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है तथा सभी कार्यकर्ताओं के भोजन की व्यवस्था भी सभा स्थल पर रखी गई है।