सक्ती

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में २२वें मंगलवार की महाआरती में पंडित जगत शर्मा के साथ संघ परिवार हुआ शामिल

सक्ती – श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में २२ वें मंगलवार को महाआरती व पूजन में पंडित जगत शर्मा व शिवम वैष्णव ने महिलाओं के साथ इक्यावन दीपों की भव्य महाआरती हनुमान लला को समर्पित की।
महाआरती के इन क्षणों में पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव,उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ परिवार से विस्तारक विकास वैष्णव, संजय चंद्रा, नेमीचंद डंडसेना एवम श्रद्धालुजनों ने समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
महाआरती के पश्चात श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार को जगत शर्मा ने कहा कि महाआरती में भाग लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार ने महाआरती आयोजन के जरिए समाज में धर्म के प्रति लोगों में आस्था को मजबूत किया है तथा यह मंदिर नगर के श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक आस्था केंद्र बना हुआ है। आज का आरती पूजन पुजारी ओम वैष्णव ने कराया तो वहीं आयोजन का सफल संचालन कोंडके मौर्य ने किया तथा इन पलों को हुनरबाज अमित तंबोली ने बखूबी तस्वीर के रूप में कैद किया।
आज का सिंदुर अभिषेक अविनाश ठाकुर, विशाल श्रीवास, रामगोपाल देवांगन सावित्री यादव व श्रृंगार काजल देवांगन बैगापारा ने कराया तो वहीं प्रसाद नवीन प्रधान राजापारा, श्री गणेश भोजनालय की ओर से वितरण किया गया।