मायुम सक्ती द्वारा बुजुर्गों की चौपाल कार्यक्रम का आयोजन


सक्ती में पहली बार बुजुर्गों की किसी संस्था ने करी चिंता

सक्ती । सक्ती शहर की जन सेवा, समाज सेवा, रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने 19 जनवरी को शहर की हटरी धर्मशाला में एक दिवसीय बुजुर्गों की चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया, इस अवसर पर जहां शहर के विभिन्न स्थानों से वरिष्ठ जनों ने उपस्थित होकर चौपाल कार्यक्रम में भरपूर मनोरंजन किया तो वही मारवाड़ी युवा मंच की सक्ती शाखा की ओर से आगंतुक बुजुर्ग जनों के सम्मान में विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन जैसे- कैरम बोर्ड, लूडो, सांप सीढ़ी, शतरंज एवं अन्य साधन रखे गए थे जिसका वरिष्ठ जनों ने काफी समय तक उपस्थित होकर आनंद लिया
साथ ही वरिष्ठों ने एक दूसरे से विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की, सक्ती शहर के किसी सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित प्रथम बार ऐसी बुजुर्गों की चौपाल को लेकर जहां शहर में भी लोगों ने इस पहल की प्रशंसा की, तो वही चौपाल में पहुंचे वरिष्ठ जनों ने कहा कि पहली बार किसी संस्था ने वरिष्ठओ की चिंता करते हुए ऐसी पहल की है, तथा हम इस संस्था के सभी सदस्यों को साधुवाद देते हैं,एवं ढेरों आशीर्वाद भी देते हैं, वही आगंतुकों के सम्मान में मारवाड़ी युवा मंच की सक्ती शाखा ने स्वल्पाहार, नाश्ते का आयोजन किया,साथ ही उनके साथ मंच के सदस्यों ने एक-एक पल साथ रहकर उनके मनोरंजन के कार्यों में सहयोग किया,वही मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा के भी सभी पदाधिकारी/सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे साथ ही वरिष्ठ जनों का मंच की ओर से सम्मान भी किया गया
तथा मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा की बुजुर्ग चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर के भी सेवाभावी एवं गणमान्य नागरिकों ने अपना सहयोग प्रदान कर ऐसी अनुकरणीय पहल को सफल बनाया तथा इस आयोजन में शहर के जनप्रतिनिधि भी मंच सदस्यों का उत्साहवर्धन करने के लिए पहुंचे हुए थे, साथ ही बुजुर्गों की चौपाल में पहुंचे वरिष्ठ जनों में सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी, सेवानिवृत्त शिक्षक, सेवानिवृत्त राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी, सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक, विभिन्न स्वयंसेवी, धार्मिक, व्यापारिक, सामाजिक संस्थाओं के जिम्मेदार पदों पर रहकर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके वरिष्ठ जन भी प्रमुख रूप से शामिल थे|