सक्ती

भ्रष्टाचार की दलदल में फंसा ट्रक, जनता व राहगीर होते रहे परेशान


बाराद्वार पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद निकलवाया गाड़ी, नेशनल हाईवे पर कई घंटों बाद बाराद्वार पुलिस की मदद से सुचारू हुई आवागमन व्यवस्था

सक्ती ‌। शनिवार का दिन सक्ती बाराद्वार में जाम का दिन रहा। रेलवे फाटक सकरेली के पास भ्रष्टाचार व लापरवाही की जाम देखने को मिला। रेलवे फाटक सकरेली के पास ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जब तक निर्माण कार्य पूरा ना हो जाए तब तक ठेकेदार को अस्थाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की भरपाई किया जा रहा है मगर भ्रष्टाचार से ग्रसित प्रशासन को ठेकेदार की लापरवाही बिल्कुल भी नजर नहीं आता। जिसके कारण नवीन जिला के कलेक्टर सहित नेशनल हाईवे पर गुजरने वाले सभी लोग वाहन आदि सकरेली फाटक पास अस्थाई सड़क पर मीटर भर गड्ढे सड़क से रोज आवागमन करते हैं। आज इसी मीटर भर गड्ढे में एक ट्रक फस गया जिससे सक्ती एवं बाराद्वार रोड में दोनों तरफ नेशनल हाईवे के 5 किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन गई। जिसके सुचारू बनाने बाराद्वार पुलिस टीम कई घंटो तक मशक्कत करते नजर आई। जनता की इस गंभीर समस्या को लेकर ना तो जनप्रतिनिधि गंभीर नजर आते हैं नहीं प्रशासन ठेकेदार को जिम्मेदारी निभाने कोई गंभीरता दिखाती है। जिसके कारण आए दिन इस तरह की समस्या सकरेली फाटक के पास उत्पन्न होते रहता है।