सक्ती

सक्ती जिला पंचायत के 14 क्षेत्रों के लिए भी हुआ आरक्षण
सक्ती जनपद पंचायत सामान्य महिला

सक्ती – जनपद पंचायत में भी आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई सक्ती जनपद पंचायत में इस बार सामान्य वर्ग से महिला जनपद पंचायत अध्यक्ष होगी. वहीं जनपद पंचायत जैजैपुर अध्यक्ष अनुसूचित जाति महिला लिए आरक्षित हुआ है. जनपद पंचायत डभरा अनुसूचित जन जाति महिला तो जनपद पंचायत मालखरौदा अनारक्षित मुक्त हुआ है. वहीं ज़िला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के सदस्य पदों का आरक्षण भी सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 14 निर्वाचन क्षेत्रों में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हुई. जिला पंचायत क्षेत्र सकरेली भारत द्वारा अनारक्षित मुक्त हुआ है. वही मसानिया कला अनुसूचित जनजाति महिला के लिए तो नगरदा अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए आरक्षित हुआ है. पोता अनारक्षित महिला, मालखरौदा अनुसूचित जाति महिला, छपोरा अनुसूचित जाति महिला, सिरली अनारक्षित महिला, तुषार अनारक्षित मुक्त,औड़ेकेरा अनुसूचित जाति मुक्त, हसौद अनुसूचित जाति महिला, देवरघटा अनारक्षित महिला, कोटमी अनारक्षित महिला, किरारी अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, सकराली अनारक्षित मुक्त लिए आरक्षित हुआ है.