सक्ती

बाल नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

सक्ती ‌। राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत बाल दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 14 से 20 नवंबर 2022 तक बाल नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें 6 से 14 वर्ष के शालेय छात्रों का नेत्र परीक्षण एवं निशुल्क चश्मा वितरण किया जाना है। इसी तारतम्य में बाल नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 14 नवंबर 2022 को डॉ. सूरज सिंह राठौर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सक्ती, श्रीमती अर्चना तिवारी डीपीएम जिला सक्ती एवं डॉक्टर पी सिंह कंवर बीएमओ सीएचसी सक्ती के द्वारा विकासखंड सक्ती में किया गया। जहां शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सदर सक्ती के छात्र छात्राओं को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के स्कूलों में जाकर बच्चों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा साथ ही पूर्व में जांच उपरांत दृष्टि दोष पाए गए बच्चों को निशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नेत्र सहायक अधिकारी एस के थवाईत, आशीष राठौर, वाय एस सोनी, मोहन खैरवार, लक्ष्मी प्रसाद बघेल, रीता सिदार, योगेश्वरी वैष्णव एवं आरजी थवाईत , विनोद राठौर मौजूद थे।