जेठा में कार्यालय खोलने के फरमान के खिलाफ होगी आंदोलन की शुरुआत

जेठा में ज़िला कार्यालय प्रारम्भ करने के फ़रमान के बाद ज़िला संघर्ष मंच के बैनर तले तीसरी बार शहर की जनता, व्यापारी, अधिवक्तागण इकट्ठे हुए. मंगलवार को हुई बैठक में आंदोलन का रास्ता साफ हो गया है और अब प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ेगा. आयोजित बैठक में बुधवार को पूरे शहर में काले झंडे लगा कर सांकेतिक विरोध करने तथा गुरुवार को नगर बंद का आयोजन कर आंदोलन की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में भाजपा, कांग्रेस, व्यापारी, पत्रकार, जनता, अधिवक्ता सहित मालखरौदा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ब्राह्मण समाज, यादव समाज, अग्रवाल समाज, देवांगन समाज, पटेल समाज के प्रमुख भी शामिल हुए. जेठा में ही कार्यालय खोलने की प्रशासनिक जिद्द के आगे अब लोगों का गुस्सा भड़क उठा है और वे आंदोलन की राह पकड़ चुके हैं. विदित हो कि जिला संघर्ष मंच सक्ती में ही कार्यालय खोलने की मांग कर रहा है.