स्वच्छ भारत दिवस : जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, पंचायत और नगरीय निकाय सहित गाँव-गाँव में किया गया साफ सफाई एवं श्रम दान

सक्ती – स्वच्छ भारत दिवस पर आज कलेक्टर कार्यालय सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, पंचायत और नगरीय निकाय सहित गाँव-गाँव में साफ-सफाई एवं श्रम दान किया गया तथा स्वच्छता का संदेश दिया गयाl इसके साथ ही सभी को शपथ दिलाते हुए जागरुक किया गया l
उल्लेखनीय है कि जिले में 14 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक जिले के विभिन्न चिन्हांकित स्थलों पर स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता के प्रति लोंगों को जागरुक किया गया l इसी क्रम में आज सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसील कार्यालय, जिला आबकारी कार्यालय, जिला कोषालय कार्यालय, उपसंचालक कृषि कार्यालय, मत्स्य पालन विभाग, पशु चिकित्सालय सक्ती, उद्यानिकी विभाग के विभिन्न रोपणियों, विभिन्न आगनबाडी केन्द्रों, विभिन्न पंचायत और नगरीय निकाय सहित अन्य विभिन्न शासकीय कार्यालयों तथा गाँव-गाँव में स्वच्छता अभियान चलाया गया।