सक्ती

राशन दुकान में चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा गया

सक्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला

सक्ती ‌। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि रगजा निवासी चंद्र कुमार पटेल ने सक्ती थाना में दिनांक 27.10.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमेशा की तरह वह अपनी दुकान को बंद करके खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो गया था, लेकिन दिनांक 24.10.2022 के सुबह दुकान की लाइट बंद थी समान अपने जगह पर नहीं थे एवं दराज में रखा 42000 रुपए भी नहीं था लगता है किसी ने चोरी कर लिया है। चंद्र कुमार की रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 385/ 22 धारा 457 ,380 भादवि पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज एवं पतासाजी करने पर रमेश यादव से तलाशी कर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना कबुल किया एवं अपने घर में नगदी रकम व चोरी के पैसे से एक मोबाइल खरीदा जाना बताया जिसे जप्त कर लिया गया। आरोपी रमेश यादव पिता स्वर्गीय बीसकेसन यादव मूल निवासी सराईपाली, वार्ड नंबर 8, महंत पारा जिला महासमुंद, वर्तमान ग्राम रगजा जिला सक्ती को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कर दिया गया। प्रकरण में चोरी का पर्दाफाश एवं चोरी किए गए समान को बरामद करने में निरीक्षक कमल किशोर महतो, उपनिरीक्षक ललित कुमार चंद्रा, आरक्षक भागवत श्रीवास, किशोर साहू ,महिला आरक्षक लक्ष्मीन सिदार का योगदान रहा।