सक्ती मे लॉटरी प्रक्रिया से प्रवेश शुरू स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, कसेरपारा,

सक्ती – स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, कसेरपारा, सक्ती में दिनांक 09 मई 2025 को नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में अमर सिंह राज, जिला क्रीड़ा अधिकारी, सक्ती की उपस्थिति रही। पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व प्राचार्य बी. के. साहू (शासकीय हाई स्कूल स्टेशनपारा, सक्ती) एवं एस. तिर्की (शासकीय हाई स्कूल कसेरपारा, सक्ती) उपस्थित थे। लॉटरी प्रक्रिया में शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पेन्द्री कसेरा एवं वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद प्रतिनिधि के रुप मे धर्मदास रात्रे की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावकगण, छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। प्रवेश प्रक्रिया के प्रभारी आर. एस. देवांगन रहे एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन देवाशीष बनर्जी, व्याख्याता, द्वारा किया गया। कार्यक्रम पूर्ण रूप से पारदर्शिता एवं शासन की मंशा के अनुरूप शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। लॉटरी उपरांत चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के सूचना पटल में चस्पा कर दी गई है, अभिभावक गण सूची का अवलोकन करके ,प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज कार्यालय समय पर विद्यालय के प्रवेश प्रभारी के पास जमा करा सकते हैं।