सक्ती

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति हुई मौत

सक्ती –  सक्ती थाना क्षेत्र के असौंदा गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति रामाधार केंवट की मौके पर मौत हो गई. मौके पर आक्रोशित ग्रमीणों ने 2 घण्टे चक्काजाम कर दिया. तहसीलदार के द्वारा 25 हजार रुपये सहायता राशि देने के बाद चक्काजाम शांत हुआ. ठोकर मारकर फरार वाहन की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है. दरअसल, असौंदा गांव के बंशीलाल केंवट का बेटा रामाधार केंवट, गांव की ही दुकान में समान लेने निकला था. इस दौरान अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार व्यक्ति रामाधार केंवट की मौके पर मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर 2 घण्टे चक्काजाम कर दिया. प्रशासन और पुलिस की समझाइश दी और सहायता राशि देने के बाद चक्काजाम शांत हुआ. मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है