सक्ती
तिरपाल के सहारे अंतिम संस्कार करने को ग्रामीण मजबूर
तिरपाल के सहारे अंतिम संस्कार करने को ग्रामीण मजबूर

सक्ती – जैजैपुर क्षेत्र के कुटराबोर गांव में मानवता को शर्मसार करने की वाली तस्वीर सामने आई है. यहां गांव में एक भी मुक्तिधाम नहीं है और ग्रामीण, तिरपाल के सहारे अंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं. गांव में मुक्तिधाम नहीं होने की वजह से हर साल बारिश के समय लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. उधर, अंतिम संस्कार के दौरान तिरपाल आग की चपेट में आकर जल भी गयादरअसल, कुटराबोर गांव में अंतिम संस्कार करने के लिए एक भी मुक्तिधाम नहीं है. ठण्डी और गर्मी के मौसम में तो खुले में अंतिम संस्कार करने में कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन बरसात के दिनों में ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।