दो किसानों के बीच चल रही थी कई वर्षों से जमीन विवाद हुआ निराकरण

हसौद तहसीलदार और थाना प्रभारी हसौद ने समझाइस देकर किया मामले का तत्काल निराकरण
हसौद । सक्ती जिले क्षेत्र के हसौद तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पिसौद में खेत की जमीन को लेकर दो पक्षों में कई सालों से विवाद हो रहे थे जिसके निराकरण के लिए प्रेमलता भार्गव पति श्यामलाल भार्गव निवासी हसौद द्वारा सक्ती कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन प्रस्तुत किए थे जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए सक्ती कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने उक्त मामले की तत्काल निराकरण करने निर्देश दिए थे जिसके बाद हसौद तहसीलदार एन. के. सिन्हा और थाना प्रभारी नरेंद्र यादव अपने टीम सहित भारी बरसात में मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष के किसानों को बुलाकर आपसी समझाइस दिया साथ ही हसौद तहसीलदार ने दोनों पक्ष के लोगों को गंभीरता से समझाया और कई वर्षों से चल रही जमीनी विवाद का तत्काल निराकरण कर दिया साथ ही लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद को दोनों पक्ष के किसान ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों की बात सुनी और आपसी समझौता करली हसौद तहसीलदार और थाना प्रभारी के इस पहल से लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
एन. के.सिन्हा तहसीलदार हसौद
दो किसानों के बीच खेत की जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था जिससे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर जाकर दोनों पक्ष को आपसी समझौता कराया गया
आवेदक प्रेमलता भार्गव
खेत के जमीन को लेकर विवाद था जिसको लेकर सक्ती कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के समक्ष निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर हसौद तहसीलदार और थाना प्रभारी हसौद मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को आपसी समझौता कराया जिसके लिए मैं सक्ती कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित सहित मौके पर पहुंचे सभी अधिकारियों का धन्यवाद करती हूं