नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा बारिश के मौसम में जल भराव की समस्या से निजात जलाने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान

सक्ती — नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की नेतृत्व में नगरवासियों को बारिश के मौसम में जलभराव और गंदगी की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत नगर की प्रमुख नालियों और नालों की समुचित सफाई स्पेशल फोर्स टीम के माध्यम से करवाई जाएगी।
अभियान के पहले चरण में निम्नलिखित स्थानों की नाली सफाई सूची तैयार की गई है:
1. संतोषी टॉकीज से पेट्रोल पंप तक
2. वार्ड क्रमांक 01 से राजा पारा चौक तक दोनों तरफ
3. राजा पारा चौक से महल रोड होते थाना तक
4. थाना से BSNL टावर तक दोनों तरफ
5. DM घर से वंदना गेट तक
6. बुधवार बाजार से थाना चौक तक गौरव पथ रोड दोनों तरफ
7. झुलकदम सीमा गेट से दुर्गा ऑटो तक
8. शराब भट्टी से राधा कृष्ण मंदिर तक
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान न केवल बरसात से पहले जल निकासी को सुचारू बनाएगा, बल्कि आम नागरिकों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को भी प्राथमिकता देगा। स्पेशल फोर्स टीम जिसमें 25 से 30 लोगों की बाहर से टीम के माध्यम से यह कार्य तीव्र गति से संपन्न किया जाएगा । पहले नगर के बड़े बड़े नालों की सफाई अभियान चलाया जाएगा उसके बाद वार्ड की छोटी छोटी नालियों की सफाई इनके द्वारा की जाएगी।ताकि समय रहते सभी आवश्यक क्षेत्रों की सफाई हो सके।
नगरवासियों से भी अपील की गई है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और अपने क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखने में भागीदार बनें।