सड़क सुरक्षा मितान कार्यक्रम आयोजित

बिर्रा – राज्य सरकार के अभिनव पहल पर सड़क सुरक्षा मितान कार्यक्रम का आयोजन नवीन ग्राम पंचायत बिर्रा के सभाकक्ष में यातायात प्रभारी दिनेश कुमार यादव, थाना प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णपाल सिंह कंवर ,सरपंच श्रीमती पीलीबाई एकादशियां साहू व ग्रामीण की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा मितान को पुलिस थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह ने कहा कि सड़क हादसा में किसी भी व्यक्ति घायल होने पर घायलवस्था में लेकर अस्पताल में ईलाज कराने पर पहुंचाने वाले को 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। साथ ही हिट एंड रन एक्सीडेंटल मामले में घायल अवस्था में पास के अस्पताल में ले जाकर ईलाज कराने घायल को पचास हजार राशि व मृत्यु पर सरकार दो लाख की राशि दी जाएगी। यातायात प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार के अभिनव पहल पर पूरे जिले में सड़क दुघर्टना में कमी लाने के लिए जनजागरूकता अभियान के तहत् सड़क सुरक्षा मितान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप मार्गदर्शन के में यातायात जिला प्रभारी बेहार के कुशाल नेतृत्व में सड़क सुरक्षा मितान का तीन शब्दों से मिलकर बना है। जिसमें सभी की जानमाल की सुरक्षा की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है । मितान के माध्यम से पुलिस के साथ जोड़ना है। इसके लिए सभी को कैप ईलाज बाक्स भी वितरण किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणीलाल कश्यप, इम्तियाज मेमन चित्रभानु पाड़ेय , उपसरपंच गोपाल कश्यप विमला चौहान ,छतबाई कर्ष कमला प्रसाद आदित्य, राधे केशवानी छोटे लाल केंवट ,भोला देवांगन, दुर्गा ड़ड़सेना ,जीवनसाहू उपाध्यक्ष, संजू साहू , सुरेश कुमार, संतोष कहार, सुरेश कहार, खेदू सहीस यातायात दल नरेश खाण्डे ,छोटेलाल अजगले ,सुनील साहू ,रघुवीर यादव सनोहर जगत ,लक्ष्मी कश्यप के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।