सक्ती

जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल ने जन्म दिवस पर डभरा शासकीय हॉस्पिटल में   महिला वार्ड में ए सी और टी वी दान के साथ किया वृक्षारोपण

जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल ने जन्म दिवस पर डभरा शासकीय हॉस्पिटल में   महिला वार्ड में ए सी और टी वी दान के साथ किया वृक्षारोपण kshititech

डभरा-  जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल ने अपने जन्म दिन पर आम लोगों के खुशी के लिए पहल करते हुए आज शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में महिला वार्ड में ए सी के साथ ही टी वी लगवा कर अपने सहृदयता का परिचय दिया तो वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए अपने जन्म दिवस को यादगार बनाने फलदार जामुन पौधे का रोपण किया । इन पलों  को यादगार बनाने इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कृपाल सिंह कंवर, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश अध्यक्ष  एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, बी एम ओ डॉ राजेंद्र पटेल, कवि वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा, जिला पंचायत सदस्य रमौतीन के साथ हॉस्पिटल परिवार तथा अन्य सहयोगी मित्र परिवार की गरिमामय उपस्थिति रही। इन पलों में अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कमल किशोर पटेल को जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि अगर हमारा प्रयास आम लोगों के जिंदगियों में खुशियां ला सके तो निश्चित रूप से यह पहल सराहनीय व स्वागतेय है जिसका अनुकरण समाज के हर सक्षम व्यक्ति को करना चाहिए। आज सभी लोगों ने कमल के द्वारा अपने जन्मदिन पर महिला वार्ड की आवश्यकता को देखते हुए ए सी और टी वी लगाने की बात को लेकर सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। विदित हो कि कमल ने अपने जन्म दिवस पर कृष्णा पैलेस,डभरा के सभागार में निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं दवा वितरण शिविर के साथ सहभोज का भी आयोजन किया था जिसमें अंचल के परिजन, मित्रगण, राजनीतिक हस्तियों तथा अधिकारी कर्मचारियों के साथ आम लोगों की भारी उपस्थिति के बीच  चिकित्सक डॉ दिनेश पटेल, डा नरेश पटेल, डा रूपेश पटेल, डा प्रकाश चेतवानी, डा भारती पटेल, डा योगेश पटेल, डा संतोष पटेल ने जरूरत मंद लोगों की चिकित्सा जांच उपरांत उन्हें निःशुल्क दवा वितरण किया।