सक्ती

किसान  सोमप्रसाद पटेल को उद्यानिकी फसल से मिल रहा आर्थिक लाभ

सक्ती – जिले के विकासखण्ड डभरा अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्री निवासी  सोमप्रसाद पटेल, पिता ठंडाराम पटेल खेती किसानी करके अपने एवं परिवार का पालन पोषण कर जीवन यापन कर रहे थे। जब उनको उद्यानिकी विभाग की संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी मिली। विभागीय योजनाओं के विस्तार से जानकारी लेने के बाद उन्होंने उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य करना शुरू किया। धीरे-धीरे उनकी मेहनत और विभागीय योजनाओं से मिले लाभ का नतीजा सामने आने लगा है और आज लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं। किसान  सोमप्रसाद पटेल द्वारा खेती में उन्नत तकनीक जैसे-सूक्ष्म सिंचाई ड्रीप एवं मल्चिंग का उपयोग कर टमाटर की खेती प्रारंभ किया गया। जिससे उनकी वार्षिक उत्पादन 18000 किलोग्राम स्थानीय बाजार थोक मूल्य की दर से 270000 रूपये की शुद्ध आय प्राप्त किया, जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई। किसान  सोमप्रसाद पटेल को अब धान्य फसलों की तुलना में वर्षभर में तीन से चार गुना अधिक आय प्राप्त हो रहा है। किसान सोमप्रसाद पटेल ने बताया कि वह उद्यानिकी विभाग से जुड़ने से पहले परम्परागत खेती करता था,  जिससे उसे ज्यादा मुनाफा नही होता था। उन्होने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 में घटक – सब्जी क्षेत्र विस्तार टमाटर हेतु 0.500 हेक्टेर भूमि में राशि 10000 रुपए का अनुदान दिया गया। उन्होंने सरकार के उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रशंसा की हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके आसपास के किसान भी उद्यानिकी फसल लगाने प्रेरित हो रहे हैं। जिससे उद्यानिकी फसल की खेती को बढ़ावा मिल रहा है।