स्कूल आते जाते बच्चों को रास्ता दे -गिरधर जायसवाल

सक्ती- हर सुबह दोपहर शाम जब स्कूल से बच्चे सड़कों पर निकलते हैं बच्चों के वाहन आते जाते है हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि सुरक्षित रास्ता दे उक्त विचार कॉग्रेस के वरिष्ठ नेता एवँ विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग गिरधर जायसवाल ने व्यक्त किया जायसवाल ने कहा कि छोटे बच्चे अक्सर सतर्क नहीं रहते उनकी चंचलता के बीच हमारी जागरूकता ही उनकी सुरक्षा की गांरटी हैं ट्रैफिक व्यवस्था जेब्रा क्रासिंगऔर स्कूल जोन के पास वाहन को धीमे गति से चलाना नियम का पालन करना ही नहीं एक अच्छे नागरिक होने का प्रमाण है कोई बच्चा सड़क पार कर रहा हो तो वाहन को रोक देना या स्कूल वाहन को रास्ता देना इंसानियत हैं ये हम सबकी जिम्मेदारी हैं स्कूल वाहन को हॉर्न बजाकर ओवर टेक कराना या हार्न बजाकर बच्चों को हड़बड़ाना एक गैर जिम्मेदारना हरकत जिससे गम्भीर हादसा हो सकता हैं जायसवाल ने कहा कि हमे यह सुनिश्चित करना है कि हम एक जिम्मेदार नागरिक होने के साथ साथ पढ़ने वाले बच्चों को सुरक्षा का प्राथमिकता देना है बच्चो के अभिवभावक स्कूल के प्रबंधन को इस ओर समय समय पर बच्चों को प्रशिक्षित करना चाहिए।