सक्ती

डोड़की के प्रभारी प्रबंधक प्रभात जायसवाल के विरुद्ध हुई शिकायत

किसान नेता एवं विधायक प्रतिनिधि साधेश्वर गबेल ने की कई बिंदुओं में मामले की जांच की मांग

सक्ती – सक्ती जिला अंतर्गत धान खरीदी केंद्र डोड़की के प्रभारी प्रभात जायसवाल के विरुद्ध किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि साधेश्वर गबेल के द्वारा कई बिंदुओं के आधार पर गड़बड़ी की शिकायत करते हुए जिला कलेक्टर से शिकायत की गई है।

किसान नेता साधेश्वर गबेल के द्वारा कहा गया है कि अपने दादा स्व. ठंडाराम गबेल एवं पिता स्व. नारायण प्रसाद गबेल जी की 18 एकड भूमि को धान का खेती करते 1980 से आ रहा हूँ सहकारी सोसायटी से नियमित हर वर्ष के.सी.सी. एवं खाद्य, बीज लेते आ रहा था और नियमित पहला सोसायटी में धान बेचकर कर्ज अदायगी भी करता था, परंतु इस वर्ष मुझे न के.सी.सी दिया गया, न खाद्य बीज दिया गया इस कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा हूँ।  प्रभात जायसवाल के द्वारा समिति के कई मद के पैसा फर्जी तरीके से निकालकर भारी अनियमितता किया गया है और कई किसानों के नाम के.सी.सी से ज्यादा वस्तु खाद्य डीएपी और यूरिया चढाकर खुला बाजार में महंगा होने के कारण 500 बोरी यूरिया, डीएपी खुला बाजार में बेचा है। उदाहरण के रूप में जांजग के कृषक दुर्गा गबेल पिता स्व. जूगूल गबेल, शोभा राम पिता भोकलो सिदार, और कई अन्य किसान हैं जिनका भौतिक सत्यापन कराया जाए।

विदित हो कि पूर्व में भी प्रभात जायसवाल की नियम विरुद्ध नियुक्ति के मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है मगर लालफीताशाही के कारण प्रशासन अपनी कुम्भकर्णी नींद में सोया हुवा है। लगातार प्रभात जायसवाल के विरुद्ध शिकायत की जाती है मगर विभाग में उनके रिश्तेदार जो कि एक बड़े पद पर आसीन हैं कि कृपादृष्टि से मामले को दबा दिया जाता है।

किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के साधेश्वर गबेल ने बहुत गम्भीर बिंदुओं पर शिकायत की है,अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रभारी के विरुद्ध जाँच की कार्रवाई क्या रंग लाती है क्या शिकायत की जाँच पूर्ण होने तक उनको प्रभार मुक्त किया जाएगा या हमेशा की तरह उच्च अधिकारी अपने अपने हिस्से की भेंट चढ़ावा लेकर इनको फिर से खरीदी केंद्र प्रभारी नियुक्त करते हैं।