सक्ती

सक्ती जिला पुलिस मना रही है 36 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह माह, वीडियो के माध्यम से भी किया जा रहा है जागरूक

सक्ती – जिला पुलिस सक्ती द्वारा एसपी सक्ती अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे 36 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। दिनांक 01 से 31 जनवरी 2025 तक मनाये जा रहे इस सड़क सुरक्षा माह में सक्ती पुलिस द्वारा यातायात जनजागरण अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे है। इसी कड़ी मे निरीक्षक वाय. एन. शर्मा (प्रभारी स्टेनो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सक्ती) द्वारा हेल्मेट के महत्व को लेकर करीबन 03 मिनट की एक एड फिल्म तैयार की है। वीडियो क्लिप मे दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेल्मेट पहनने का संदेश दिया गया है। उक्त एड फिल्म मे वाय.एन. शर्मा के साथ छत्तसीगढ़ की चर्चित अभिनेत्री साक्षी दास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एड फिल्म के निर्माता निर्देशक एवं अभिनेता का मुख्य किरदार वाय.एन.शर्मा द्वारा किया गया है। सहायक निर्देशक के रूप में संतोष पारधी एवं संपादन नारायण यादव द्वारा किया गया है, कैमरामेन की भूमिका राजू देवदास ने निभाई है। जनीराम चौहान द्वारा एड फिल्म बनाने मे विशेष सहयोग दिया गया है। अभिषेक मूवीज वर्ल्ड स्टूडियो द्वारा तैयार की गई इस एड फिल्म से निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ की आमजनता विशेषकर युवा वर्ग मे हेल्मेट की उपयोग के संबंध मे अच्छा संदेश जायेगा ऐसी आशा की जा रही है। वाय. एन. शर्मा की इस एड फिल्म को आज सक्ती एसपी अंकिता शर्मा द्वारा सोशल मीडिया में रिलीज किया गया है।