
न्यूज़ नेटवर्क में प्रकाशित खबर का असर : सीजीएमएससी के अधिकारियों ने रखा सक्ती में कदम
सीजीएमएससी के अधिकारियों के साथ रात तक किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण
सक्ती । नवीन जिला सक्ती में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना पहले से ही कर रहीं हैं हर संभव प्रयास इसी तारतम्य में दिनाक 12 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी के अधिकारियो और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर की बुलाई गई बैठक में कलेक्टर ने जिले अंतर्गत बन रहे नवीन स्वास्थ्य भवनों के निरक्षूण हेतु अधिकारियो को दिए थे निर्देश जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण दिन भर विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया और जानकारी कलेक्टर के समक्ष बैठक में प्रस्तुत किया जिसमें कलेक्टर ने सक्ती में स्वास्थ्य भवनों के निर्माण कार्य उनके जीर्णोधार के कार्यों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द उच्च गुणवत्ता के निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया। बैठक के बाद कलेक्टर ने स्वयं रात तक सीजीएमएससी के अधिकारियो और सीएमएचओ के साथ निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सक्ती स्थित मातृत्व एवं शिशु अस्पताल का भी किया निरीक्षण अधिकारियो को दिए भवन में व्याप्त समस्याओं के त्वरित निदान करने के आदेश कलेक्टर ने आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग से डी के रावटे ईई सीजीएमएससी, सीएमएचओ डॉ सूरज सिंह राठौर , अमोल कन्न्मवार एसडीओ सीजीएमएससी, रूसयंत महिलांगे सब इंजीनियर सीजीएमएससी मौजूद रहे।