पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाला 11 महीने से फरार एक आरोपी गिरफ्तार

लिमगाव चौकी अडभार का मामला
सक्ती । घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पिछले वर्ष 03.11.2021 के दिपावली पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस पेट्रोलिंग में ग्राम लिमगाव मे जुआ रेड कार्यवाही दौरान कुछ जुआरियों द्वारा पुलिस पार्टी पर शासकीय कार्य में बाधा डालकर जान से मारने की नियत से हाथ उठाकर पत्थर फेंककर गाली गलौज कर वाहनों की तोडफोड किया गया था आरोपियों के विरूद्ध चौकी अडभार थाना मालखरौदा में अप क 357 / 2021 धारा 147, 149 186 307 353 332 427, 294 506बी 323, 325 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था इस दौरान विवेचना पूर्व मे 10 आरोपीगण तीजराम सिदार, मोहरसाथ सिदार, मुनेश्वर सिदार, जयवर्धन सिदार, गिरधारी बजारे, संतलाल सिदार, प्रेमलाल कर्ष, बमलेश्वर सिदार, चिंतामणी यादव, टिकेश्वर उर्फ छोटू राजपूत सभी साकिनान लिमगांव चौकी अड़मार थाना मालखरौदा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ने पेश कया गया था एवं शेष आरोपी घटना दिनांक से फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे , अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती तस्लीम आरिफ, थाना प्रभारी प्रवीण राजपुत के द्वारा फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने के आदेश दिया गया था। फरार आरोपियों की खोजबीन करने पर फरारी जितेश यादव पिता नंद कुमार यादव उम्र 25 वर्ष साकिन लिमगांव चौकी अडभार थाना मालखरौदा जिला सक्ती को गिरफ्तार कर दिनांक 12.10.2022 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है एवं अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवीन पटेल, प्र.आर. दिलीप खलखो, आर. जोगेश राठोर, राजेश साहू, राजेश धिरहे ,सत्येंद्र राठौर का योगदान रहा।