सक्ती

नहीं रहे श्रीराम अग्रवाल (श्री आचार्य जी) सक्ती

सक्ती ‌। शहर की प्रतिष्ठित फर्म श्रीराम कुलदीप अग्रवाल वार्ड क्रमांक- 09 रानी सागरपारा सक्ती के संचालक कुलदीप अग्रवाल एवं जयदीप अग्रवाल (शिक्षक) के पूज्य पिता श्रीराम अग्रवाल जी (उम्र 72 वर्ष) सेवानिवृत्त आचार्य सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती का आकस्मिक निधन आज दिनांक-10 जनवरी 2022 दिन-मंगलवार को सुबह हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक-10 जनवरी 2022 दिन- मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम सक्ती में होगा।