करोंड़ों की नहर लाइनिंग कार्य मे भ्रष्टाचार समाचार के बाद कलेक्टर ने जांच टीम गठन की


सक्ती – ऋषभ तीर्थ दमउदहरा के पास नहर लाइनिंग के चल रहे कार्यों का समाचार 15 जून को प्रकाशन किया गया था समाचार प्रशासन के बाद जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के द्वारा जांच टीम गठन कर 20 जून को जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश जारी किया। नहर में भ्रष्टाचार समाचार प्रकाशन के बाद कलेक्टर ने समाचार प्रकाशन पर संज्ञान लेते हुए किसानों के हित में जांच टीम गठन कर होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य किया है आपको बता दें कि समाचार का मुख्य रूप से नहर लाइनिंग कार्य में चल रहे गुणवत्ता इन कार्यों को दर्शाया गया था । विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा नहर के मरम्मत कच्ची छोटी नहरों को पक्के करने का काम चल रहा है कार्यस्थल पर न कोई सब इंजीनियर न ही सिंचाई विभाग का कोई जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं रहने के कारण ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है अभी काम चल ही रहा हैं और सीमेंट कांक्रीट फट गया है।
सक्ती के दमऊ में नदी से किसानों को खेती करने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा दो किमी का कार्य एक करोड़ रुपये की लागत में काम चल रहा हैं जो कि काफी घटिया एवँ निम्न स्तर का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस लाइनिंग कार्य को ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है बिलासपुर के भाजपा नेता का आदमी बताया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा कार्य सही करने की बात कही जाती है तो ठेकेदार द्वारा कहा जाता है इससे बढ़िया काम नहीं होगा वहीं अधिकारियों को इसकी जानकारी देने पर अधिकारी कहते हैं जो कार्य चल रहा है सब सही है और ग्रामीणों द्वारा लगातार इस सम्बंध में ठीक ढंग से प्राक्कलन के अनुसार काम करने के लिये कभी कबार पहुंचे इंजीनियर एसडीओ से कहा जा रहा हैं परंतु अधिकारी भी आंख मुद्दे बैठे हैं वहीं ग्रामीण ठेकेदार एस्टीमेट के आधार पर कार्य करने की बात कहते हैं लेकिन ठेकेदार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है कई वर्षों के बाद ऑनलाइन का कार्य आरंभ हुआ है परंतु आहार बनने से ब्राह्मणों को उसका कामयाजा भोगना पड़ेगा और उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाएगा जिसके चलते करोड़ों रुपए से बनने वाला नहर किसी काम की नहीं रहेगी वहीं नहर के पार ऊपर जो मिट्टी डाली गई हैं उसे भी ठीक नहीं करने कारण सारा मिट्टी नहर में गिर कर बाधित कर रहा है ऐसे में शासन के पैसों की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं है विदित हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों एवं किसानों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त को कच्ची नहर को पक्की कराने की बात कही थी एव टूट चुके क्षति ग्रस्त माईनर नहर को सुधार करवाने की बात कही थी जिस पर किसानों की मांग पर संज्ञान लेते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चंद्र दास महंत ने प्रत्येक किसानों के खेतों में पानी पहुंच सके इसलिए करोड़ों रुपए के नहर कार्य को स्वीकृत कराया था परंतु भाजपा शासन सत्ता में बैठते ही भ्रष्टाचार का खेल अधिकारियों के द्वारा खेला जा रहा है दमउधारा गुंजी में करोड़ों रुपए के नहर कार्य में कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य कराया जा रहा है ठेकेदार द्वारा कहा बताया गया मैं सभी अधिकारियों को कमीशन दे रहा हूं तो और इससे अच्छा कार्य कैसे कर पाऊंगा इससे प्रतीत होता है कि अधिकारी कितने बेलगाम हो गए हैं इस संबंध में नहर विभाग के एसडीओ देवांगन से इसकी जानकारी लेने के लिए पूछा गया परंतु उनके द्वारा किसी प्रकार का जवाब नहीं देना इससे प्रतीत होता है नहर लाइनिंग कार्य में एसडीओ की मिली भगत से यह कार्य हो रहा है।