सक्ती

श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति सक्ती द्वारा मालखरौदा के अग्रवाल परिवारों को भी दिया आने का न्योता एवं पहुंचाई पत्रिका

श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति सक्ती द्वारा मालखरौदा के अग्रवाल परिवारों को भी दिया आने का न्योता एवं पहुंचाई पत्रिका kshititech

सक्ती । श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति 2024 द्वारा इस वर्ष प्रत्येक अग्रवाल परिवारों तक अग्रकुल प्रवर्तक श्री श्री 1008 श्री महाराजाधिराज अग्रोहा नरेश भगवान अग्रसेन जी के सुंदर फ्रेम युक्त फोटो को पहुंचाने का संकल्प लिया गया था, इसी श्रृंखला में 13 सितंबर 2024 को अग्रसेन जयंती समारोह समिति सक्ती के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू, सचिव मनीष कथूरिया एवं कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल इत्यादि सदस्यों ने मालखरौदा पहुंचकर वहां के अग्रवाल परिवारों को भगवान अग्रसेन की फोटो एवं पत्रिका देकर कार्यक्रमों में  सक्ती आने का न्योता दिया। तथा अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू ने बताया कि उपरोक्त फोटो को शहर के प्रत्येक अग्रवाल घरों एवं मालखरौदा के भी अग्रवाल समाज के परिवारों तक पहुंचाया गया, यदि भूलवश किसी भी अग्रवाल परिवार को पत्रिका नहीं मिली हो तो वह समिति के सचिव मनीष कथुरिया से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।