सटटा/पटटी में अंक लिखकर सटटा नामक जुआ खेलाने वाले आरोपी गिरफ्तार

सक्ती – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब, जुआ एवं सटटा खिलाने पर अंकुश लगाने हेतु अभियान के तहत लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिया जा रहा था जिसके परिपालन में दिनांक 25.04.2025 को अवैध सटटा/पटटी में अंक लिखकर खेलाने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कुशल दिशा निर्देशन प्राप्त होने पर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। सट्टा खेलने वाले पुलिस को देखकर भाग गये एवं एक व्यक्ति मिला जिसके पास एक सफेद कागज में सट्टा का अंक एवं रूपये लिखा हुआ एवं नगदी रकम 2130 रूपये एक डांट पेन मिला जिसे नाम पूछने पर अपना नाम लक्ष्मण प्रसाद साहू पिता चैतराम साहू उम्र 42 वर्ष सा वार्ड क्र 10 अखराभाठा सक्ती का निवासी होना बताया जिसे सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में वैध कागजात पेश करने हेतु धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया जो कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिया। आरोपी लक्ष्मण प्रसाद साहू के पेश करने पर सट्टा पट्टी लिखा कागज एवं नगदी 2130 रूपये, एक नग डांट पेन को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी लक्ष्मण प्रसाद साहू पिता चैतराम साहू उम्र 42 वर्ष सा वार्ड क्र 10 अखराभाठा सक्ती का कृत्य धारा 06 छ.ग. जुआ प्रति. अधि. 2022 का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को माननीय न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश, प्र. आर. 298 शब्बीर मेमन, आर. 248 यादराम चन्द्रा 173 महासिंह सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।