सक्ती

जुआ खेलते जुआड़ी पुलिस गिरफ्त में

हसौद । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ताश की 52 पत्ती से रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलते 04 आरोपी गिरफ्तार हुए है। क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया था वरिष्ठो के मार्गदर्शन में दिनांक 16.11.2022 को सूचना मिली कि ग्राम मिरौनी सार्वजनिक स्थल पर जुआरियों 1 बलराम टण्डन पिता तीजराम टण्डन साकिन नरियरा ,2 मुनेश्वर खुटे पिता गदलाराम खुटे साकिन बरदुली थाना जैजैपुर ,3 सीताराम खुटे पिता जनीराम खुटे साकिन मिरौनी थाना हसौद ,4 जनीराम खुटे पिता नेगीराम खुटे साकिन मिरौनी थाना हसौद जिला सक्ती के द्वारा ताश के 52 पत्ती से रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे।
उक्त जुआरियों के कब्जे से जुआ नगदी रकम 10100रू एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। उक्त की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल प्र०आर० पुरनलाल कैवर्त, आर0 मीरीश साहू, बृजमोहन नेताम, मनोज कोशले, अरूण चन्द्रा का योगदान रहा है।