सक्ती

भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का हुआ आगाज

कलियुग में भागवत कथा से सर्व समाज का कल्याण होता है… व्यास आचार्य हरिदर्शन

सक्ती- श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिवस पर कथा व्यास आचार्य हरिदर्शन ने भागवत महापुराण महात्म्य पर प्रकाश देते हुए कहा कि कलियुग में श्रीमद भागवत कथा से सर्व समाज का कल्याण होता है। व्यास आचार्य ने आगे कहा कि भारत भूमि संस्कारों की धरती है जहां संस्कारित व्यक्ति ही समाज में सर्वथा सम्मान का काबिल होता है तो वहीं संस्कारहीन आचरण से व्यक्ति पतित कहलाता है इसलिए हम सब भावी पीढ़ी को कथाओं के माध्यम से संस्कारित करें।
आज प्रातःकाल में यज्ञस्थल सामुदायिक भवन सक्ती से भव्य कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पवित्र महामाया सरोवर से जल भर कर सिर पर कलश धारण किए नारी शक्तियों का हुजूम कथा स्थल पहुंची।
इन पलों में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के साथ कथा वाचक हरिदर्शन जी एवं उनके परिकर राधे राधे का उद्घोष कर रहे थे जिससे नगर भागवतमय नजर आ रहा था।
यह जानकारी देते हुए श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के संरक्षक अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार एवम् दर्शन सेवा संस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण कथा में श्रद्धालुओं की उपस्थिति से आयोजन गरिमामय प्रतीत हो रहा है। आज की कथा में सक्ती नगर के अलावा ग्रामीण अंचल के लोगों ने सार्वजनिक श्रीमद भागवत महापुराण कथा अमृत रसपान करते हुए आयोजकों  के प्रति साधुवाद प्रगट करते हुए कहा कि नगर में सार्वजनिक कथाओं के आयोजन से सर्व समाज को  लाभ मिलता है। महाआरती के माध्यम से हिन्दू जागरण के लिए सतत प्रयत्नशील श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता समाज के लिए सकारात्मक संदेश  है। आज कथा विश्राम पश्चात मुख्य यजमान मुरारी सोनी, हनुमान परिवार के ओमप्रकाश वैष्णव ,कोंडके मौर्य, अमित तंबोली, महेंद्र गबेल, पप्पू खरा, सोनू देवांगन, रिंकू निर्मलकर, ईश्वर पटेल आदि के साथ  मिलकर सभी ने महाआरती एवम् सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया।