सक्ती

लीनेस क्लब सक्ती ने किया बैडमिंटन का वितरण

सक्ती ‌। आल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सी एम -1 संपदा सक्ती की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस प्रभा जायसवाल ने अपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट खेल सामग्री का वितरण कार्यक्रम के तहत नारायण सागर तालाब पार में बच्चों को बैडमिंटन, सटल का वितरण किया और कहा कि बच्चों के जीवन में खेल अत्यंत महत्वपूर्ण है बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है इससे बच्चों में शारीरिक, मानसिक, विकास के साथ टीम वर्क एवं अनुशासन की भावना आती है बच्चे स्वस्थ रहते है ।‌ सभी बच्चे बैडमिंटन व सटल पाकर खुश थे उन्होंने सब को धन्यवाद किया इस अवसर पर लीनेस शालू पाहवा,लता नायक,रामकुवर साहु, अनीता सिंह, विजया जायसवाल, अध्यक्ष अल्का कंवर, सचिव भगवती देवांगन, कोषाध्यक्ष पूनम साहू,कलेश्वरी साहु, रीता राज, ललिता साहु,मीरा देवांगन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।