अंचल में चैत्र नवरात्रि का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा

सक्ती/ बिर्रा – अंचल सहित ग्राम बिर्रा में चैत्र नवरात्रि का महापर्व हर्षोल्लाह के साथ मनाया जा रहा है। श्रद्धालू गण शक्ति की भक्ति में लगे हुए हैं। शक्ति उपासना की महापर्व चैत्र नवरात्रि क्षेत्र में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मां चंडी मंदिर बिर्रा एवं अंचल के मंदिरों में विश्व-जनकल्याण हेतु चैत्र वासंती नवरात्रि का महापर्व 30 मार्च दिन रविवार से शुभारंभ हुआ है। जिसका समापन 6 अप्रैल दिन रविवार को होगा। इस दौरान मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया जा रहा है। आचार्य पं सुरेन्द्र कुमार दुबे हैं । मंगल ज्वारा और ज्योति कलश हेतु घृत ज्योति 1551 रू.तेल ज्योति 751 रू.और मंगल ज्वारा 251 रूपए के साथ रसीद दिया गया है । नवरात्रि पर्व को लेकर जय मां चंडी विकास समीति बिर्रा एवं समस्त ग्रामवासी जुटे हुए हैं। इसी तरह घिवरा ,किकिरदा, करही, सिलादेही के अलावा क्षेत्र के गांवों में भी चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है। बिर्रा सहित क्षेत्र के मंदिरों में माता रानी की दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं का सुबह-शाम भीड़ लगा रहता है।