सक्ती

दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर हटरी चौक सक्ती में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर होगा महाभंडारा प्रसाद का आयोजन

सक्ती के सेठ कनीराम मांगेराम परिवार द्वारा हटरी चौक स्थित हनुमान मंदिर में विगत कई वर्षों से किया जा रहा है आयोजन

सक्ती । सक्ती के प्रतिष्ठित सेठ कनीराम मांगेराम परिवार द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के पावन दिवस पर शहर के हटरी चौक स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में दोपहर 12:15 बजे से महा भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के सदस्य राजकुमार अग्रवाल राजू ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव का पर्व हम सभी के लिए बड़ा धार्मिक पर्व है, तथा इस दिन पूरी दुनिया जहां हनुमान जी की आराधना करती है, तो वहीं इस अवसर पर शहर के हटरी चौक में भी महा भंडारा प्रसाद का आयोजन होगा, मंदिर में हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना के साथ ही सभी श्रद्धालु भक्त जनों के लिए यह भंडारा प्रसाद रखा गया है, परिवार के सदस्यों ने सक्ती नगर वासियों को इस महाभंडारा प्रसाद कार्यक्रम में सह परिवार उपस्थित होने की अपील की है।

दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर हटरी चौक सक्ती में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर होगा महाभंडारा प्रसाद का आयोजन kshititech