वनस्पति शास्त्र एवं रसायन शास्त्र विभाग के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

जैजैपुर – शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग एवं रसायन शास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर के छात्र छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु अमरकंटक मध्यप्रदेश ले जाया गया वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष अर्जुन सिंह के द्वारा छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य एवं भ्रमण सबंधी विशेष जानकारी दिया गया छात्रों ने प्रकृति के करीब जाकर जैविविधता के विभिन्न पहलुओं एवं उसके महत्व को को समझा छात्रों ने अमरकंटक में पाए जाने वाले विभिन्न औषधि पोधों के बारे में जाना साथ ही अमरकंटक के वातावरण के अनुकूल पाए जाने वाले महत्वपूर्ण औषधि पादप गुलबकावली पौधे के औषधि महत्व जो की नेत्र की बिमारिओं के लिए महत्वपूर्ण है उसके बारे में जाना वनस्पति शास्त्र विभाग के अतिथि सहायक प्राध्यापक सुश्री चंद्रप्रभा वारे के निर्देशानुसार छात्रों द्वारा अनआवृतबीजी पौधों के बीज एवं उसके पत्ती का कलेक्शन किया गया साथ ही विभिन्न प्रकार के लाइकेन का भी संग्रहण किया ।इस भ्रमण में वनस्पति शास्त्र विभाग से विभागाध्यक्ष अर्जुन सिंह , अतिथि सहायक प्राध्यापक सुश्री चंद्रप्रभा वारे , एवं रसायन शास्त्र विभाग से अतिथि सहायक प्राध्यापक रवि निराला , महाविद्यालय स्टाफ से यगेश्वर सिदार , संजय यादव एवं छात्र – छात्रायें उपस्थित थे ।