सक्ती

संगीतमय माता परमेश्वरी कथा यज्ञ महापुराण का आयोजन 30 मार्च से

सक्ती- जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत किकिरदा में देवांगन समाज के कुलदेवी जगत जननी आदिशक्ति माता परमेश्वरी की महान कृपा से देवांगन पारा के सामने में गुड़ी चौक पर संगीतमय माता परमेश्वरी कथा यज्ञ महापुराण का आयोजन 30 मार्च दिन रविवार से रखा गया है। कथावाचक विद्वान श्री किशन राव जी चांपा वाले होंगे। जिसका समापन 5 अप्रैल दिन शनिवार को होगा। आयोजन की तैयारी को लेकर समस्त देवांगन समाज किकिरदा के लोग जुटे हुए हैं।