सक्ती

आपदा और विपदा के जोखिमों की पहचान और उनके कुप्रभावों को कम करने का छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारी

शारीरिक स्वच्छता एवं हाथ धोने के सही तरीके,शाला सुरक्षा,आपदा और विपदा के बारे में जागरूकता अभियान

बिर्रा – शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया विकास खंड बम्हनीडीह में शारीरिक स्वच्छता,हाथ धोने की तकनीक,मौसमी बीमारियों(सर्दी खांसी,बुखार,दस्त,पेचिश,पीलिया आदि)से सतर्क रहने एवं बचाव के उपाय,विद्यार्थियों को साबुन एवं पानी से हाथ धोने के विभिन्न चरणों को व्यवहारिक रूप में शिक्षक पीतांबर प्रसाद कश्यप,टीकाराम गोपालन, अनुपमा जांगड़े द्वारा बताया गया।एकादशिया मांझी, कैलाश खूंटे व कौशल यादव ने बच्चों को बताया कि गंदे हाथों से फैलने वाली बीमारियों,घरेलू स्वच्छता,पेयजल की शुद्धता,बच्चों के साफ-सफाई व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना,दस्ताने व मास्क के उपयोग,संक्रमण से बचाव के उपाय,पौधे का संरक्षण हेतु जरूरी उपायों के भी जानकारी दी गई।बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अपेक्षित आपदाओं-विपदाओं से बचाव व सुरक्षा हेतु जानकारी प्रभारी प्रधानपाठक उमेश कुमार दुबे ने बताया कि बच्चों में आपदाओं के जोखिमों की पहचान और उनके कुप्रभावों को कम करने के उपाय की समझ व क्षमता विकसित करना,शाला परिसर को आपदा जोखिम से सुरक्षित रखना,बच्चों के माध्यम से राज्य में आपदाओं से सुरक्षा की संस्कृति विकसित करना,छोटे-बड़े आपदा-विपदा प्राकृतिक-आपदा पर त्वरित कैसे प्रयास करें ताकि बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके,शिक्षकों को पूर्व तैयार रहने को प्रेरित किया गया।समय अनुसार आपदा से कैसे बचे रहें।स्कूलों में आपदा प्रबंधन समिति गठित कर प्रत्येक शनिवार को सुरक्षित शनिवार के रूप में सुरक्षा संबंधी गतिविधि नियमित कराने कहा गया।आपदा एवं विपदाओं से कैसे सुरक्षित रह सके बारीकी से बताया गया।स्कूलों में बच्चों को घायल हो जाने पर कैसे आपस की सामग्री से स्ट्रक्चर बनाकर व्यवस्थित हास्पिटल तक पहुंचाया जाए,जीव जंतु से होने वाले विपदाओं से कैसे त्वरित प्राथमिक उपचार एवं मोबाइल एवं इंटरनेट से हो रही ठगी के बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान कर यातायात सुरक्षा,बाल संरक्षण,मोबाइल का सही प्रयोग व ठगी से बचने के उपाय आदि जानकारियों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।साथ ही कारगिल विजय दिवस पर देश के जवाब सैनिकों की वीरता शौर्य गौरव पूर्ण जीत और बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के एकादशियां मांझी,पीतांबरप्रसाद कश्यप,टीकाराम गोपालन, कैलाश खूंटे,कौशल यादव,अनुपमा जांगड़े,कौशल निराला,अशोक जांगड़े व जय मां संतोषी महिला स्व-सहायता समूह के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।