लीनेस क्लब सक्ती ने मनाया सावन उत्सव


सक्ती । आल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सी एम -1संपदा सक्ती क्लब के सदस्यों ने किशन अंगुरी मधुबन में सावन उत्सव का धूमधाम से आयोजन किया।
सभी बहनों ने सर्वप्रथम राधा कृष्ण की मूर्ति की पूजा कर सावन के झूले का आनंद ले सावन के गानों में नृत्य किया विभिन्न प्रकार के गेम,होजी में जीतने वालों को पुरस्कृत किया। लकी विनर लीनेस लता नायक , मनीषा भारद्वाज एवं मीरा देवांगन रही, सावन क्वीन लीनेस भगवती देवांगन चुनी गई उन्हें पूर्व सावन क्वीन लीनेस सुमन सिंह गुलदस्ता देकर ताज पहनाया ,उपहार देकर सभी ने बधाई दी , लीनेस अनीता सिंह का सराहनीय योगदान रहा। अंत में सभी ने स्वाल्पाहार कर सावन उत्सव का समापन किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विजया जायसवाल, सुषमा जायसवाल, मंजु जायसवाल, निधि सिंह, अमृता सिंह, शहनाज़,निकहत करीम, लक्ष्मी रेडी, शोभा सिंह, ललिता साहु, अल्का कंवर, कालेश्वरी साहु,पूनम साहु , विनीता जायसवाल, प्रभा जायसवाल, कुशल दर्शन,गोपी जायसवाल, प्रिया दुबे एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।