सक्ती

मोटर साइकल चोर को चंद घण्टे मे गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायायिक अभिरक्षा में

थाना मालखरोदा की कार्यवाही

सक्ती ‌। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि खोलबहरा पिता छेडूराम चंद्रा नवागाँव का थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.10.2022 की रात्रि 07-08:00 pm अपने मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स CG 11 AD 4568 को घर के बाहर गली मे रखकर नवरात्रि में जसगीत गाने गया था रात्रि करीबन 10:00 बजे आकर देखा उसका मोटर सायकल नही था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट दिनांक 05.10.2022 को अपराध क्र. 268 /2022 धारा 379 भादवि पंजीबध्द विवेचना लिया गया।

प्रकरण चोरी संबंधी एवं प्रकरण की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती गायत्री सिंह (रा.पु.से.) के निर्देश पर एवम् अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सक्ती मो.तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन पर पुलिस टीम मालखरौदा द्वारा जानकारी मिलने पर भुवन प्रसाद केवट पिता पदुम लाल, वीरभांठा को पूछताछ करने ग्राम नवागाँव मे मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्र. CG-11 AD, 4568 चोरी करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निरीक्षक प्रवीण राजपूत, उप निरीक्षक लक्ष्मण खुटे, आरक्षक बलवंत चंद्रा, रोहित सीदार, राजेंद्र कुर्रे की भूमिका रही।